मिर्जापुर, जून 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के पीलीकोठी मोहल्ले में मंगलवार की रात सात बजे जहरीली पकौड़ी खाने से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार हो गए। उल्टी दस्त होने पर उनके परिजनों ने सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पकौड़ी में हल्दी समझ कर कपड़ा रंगने का पीला रंग डाल दिए। इससे सभी बीमार हो गए। कटरा कोतवाली क्षेत्र के पीलीकोठी मोहल्ले में रामलाल का मकान है। देर शाम लगभग सात बजे घर की महिलाएं पकौड़ी बना रही थी। धर्मशीला देवी पकौड़ी में हल्दी डालने के बजाय कागज की पुड़िया में रखा कपड़ा रंगने का पीला रंग डाल दिया। जिससे पकौड़ी जहरीली हो गई। पकौड़ी तैयार होने के बाद परिवार के सदस्यों ने खा लिए। पकौड़ी खाने के लगभग एक घंटे बाद बारी-बारी से सभी को उल्टी होने लगी। यह देख घर में मौजूद अन्य परिजन परेशान हो गए। आनन ...