बागपत, जनवरी 19 -- बड़ौत। हिलवाड़ी गांव में किसान की खड़ी फसल पर जहरीली दवा डालकर बर्बाद कर दिया। विरोध करने पर किसान को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने किसान ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हिलवाड़ी के रहने वाले अंकित ने बताया कि उनकी माता संतरा देवी के नाम पर गांव में जमीनी खरीदी है। उक्त पांच बीघा जमीन पर खड़ी फसल पर जहरीली दवा डालकर बर्बाद कर दिया। बताया कि आरोपियों ने करीब तीन बार ऐसा किया। अंकित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर मुकेश, दिनेश, अमन, प्रणव व शोभा को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...