बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- जहरीली दवा छिड़क दो बीघे की फसल को किया नष्ट शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी प्रखंड के ईटहरा गांव में असामाजिक तत्वों ने किसान उपेंद्र प्रसाद के दो बीघे में लगी गेहूं की फसल पर जहरीली दवा छिड़क दी। इससे पूरी फसल नष्ट हो गयी। मामले में मीना देवी ने अरियरी थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि उन्हें लाखों रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग की है। गौरतलब हो कि किसान फसल नष्ट होने से बेहाल हैं। अरियरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया की फसल नष्ट होने का आवेदन मिला है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...