समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- शिवाजीनगर। थाना क्षेत्र के बल्लीपुर पंचायत के वार्ड 14 में सोमवार की शाम नट बाबा स्थान पर खेलने के दौरान तीन सगे भाई-बहनों ने जहरीली गोली खा ली। जिससे पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे बीमार हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नौवा पोखर गांव निवासी लालो यादव की पत्नी फूलमती देवी सोमवार की शाम अपने तीन बच्चों रूपा कुमारी(14), शशिकांत कुमार(10) और दीपमाला कुमारी(05) को साथ लेकर बाघोपुर बाजार जा रही थीं। रास्ते में नट बाबा स्थान के पास तीनों बच्चे खेलने लगे और फूलमती देवी बाजार चली गईं। बताया जाता है कि वहीं कुछ कुरेरी समुदाय के लोगों ने पक्षी और जानवरों के शिकार के लिए जहरीले पदार्थ से गोली बनाकर केले के पत्ते पर रखी थी। बच्चों ने उसे प्रसाद समझकर खा लिया और कुछ गोलियां घर भी ले आए। घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही ...