नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अरविंद केजरीवाल ने आज चुनाव आयोग जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर बड़ा आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि जहरीला पानी भेजकर आधी दिल्ली को प्यासा मारने की साजिश की जा रही थी। अरिवंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली की सीएम आतिशी ने यमुना के पानी में अमोनिया के बढ़ते स्तर के लिए हरियाणा के सीएम को फोन भी किया था। बातचीत के बाद सीएम सैनी ने मांगें तो मानीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी नायब सिंह सैनी को फोन किया था, लेकिन आश्वसन देने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ। केजरीवाल ने यहां तक कहा कि हरियाणा सरकार दिल्ली में पानी की कमी पैदा करके आम आदमी पार्टी को दोषी ठहरा देंगे।आतिशी और भगवंत मान ने की थी सीएम सैनी से बात चुनाव आयोग...