श्रावस्ती, नवम्बर 14 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी मीरा देवी (25) का शुक्रवार को पति राजाराम से कुछ विवाद हुआ था। जिससे नाराज होकर मीरा ने कीटनाशक पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों की ओर से महिला को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। इसी तरह मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गंगाभागड़ निवासी सुखराजी (55) का शुक्रवार को बहू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस पर सुखराजी ने घर में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर महिला को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...