गोंडा, मई 28 -- रुपईडीह, संवाददाता। पुलिस ने बुधवार को जेठ पुरवा के मजरा पश्चिम पुरवा में मुर्गी फार्म हाउस पर सो रहे युवक को बंधक बनाकर मारने पीटने व हाथ पैर बांधकर जहरीला पदार्थ पिला कर हत्या कर देने के आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय भेजा है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेठपुरवा के मजरा पश्चिम पुरवा में तेज बहादुर सिंह व अन्नू सिंह उर्फ राजेश सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस पर करीब 10 दिन पहले मुर्गी फार्म हाउस पर सो रहे बबलू उर्फ श्याम सिंह को गांव के ही कमल बहादुर सिंह, भारत सिंह, अन्नू सिंह उर्फ राजेश सिंह एवं राहुल सिंह ने मारा पीटा। आरोप है कि उसका हाथ-पैर बांधकर जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। उपचार के दौरान बबलू की मृत्यु हो जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मृतक के पिता तेज बहादुर सिंह ने पुलिस से की थी। पुलिस न...