उन्नाव, अक्टूबर 11 -- गंजमुरादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दो युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किए गए। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भवानीखेड़ा गांव के रहनेवाले सुभाष के 18 वर्षीय बेटे दीपक ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। वहीं, फरीदपुर कट्टर गांव के रहने वाले सोबरन के बेटा गुड्डू ने भी कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...