बरेली, अगस्त 18 -- नवाबगंज। जहर देकर पत्नी की हत्या की कोशिश करने के आरोप में नवाबगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। नवाबगंज में बरखन रोड निवासी आरती के मुताबिक उसकी शादी करीब नौ साल पहले विपिन गुप्ता के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। पति विपिन आए दिन गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करता है। 15 अगस्त को विपिन ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर उसे पीटा और घर से निकाल दिया। इस मामले में उसने पति विपिन गुप्ता, ससुर नरेश गुप्ता और सास भुवनेश्वरी देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद वह मायके पहुंची तो मायके वाले समझाकर उसे दोबारा ससुराल छोड़कर चले गए। पीड़िता ने बताया कि शनिवार को पति ने सास, ससुर और देवर के साथ मिलकर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया, इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे गंभी...