अमरोहा, मई 6 -- कस्बा गुन्नौर की एक युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुन्नौर ले गए, जहां से चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया अलीगढ़ में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। कस्बा गुन्नौर के मोहल्ला जुलेपुरा निवासी एक युवती की किसी बात को लेकर अपने परिजनों से कहासुनी हो गई। इसी बात से क्षुब्ध होकर युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। गुन्नौर थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने इस बारे में थाने पर कोई सूचना नहीं है सूचना मिलने पर जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...