सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के कुर्थीडीह टोले में शनिवार रात एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया है। रतनपुर गांव के कुर्थीडीह टोला निवासी फूलचन्द का पुत्र प्रदीप(24) शनिवार को कहीं गया हुआ था। जहां से रात में घर लौटा और दरवाजे के सामने ही किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिवारीजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह तत्काल उसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन देर रात प्रदीप ने दम तोड़ दिया। प्रदीप तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता रतनपुर चौराहे पर दूध की डेयरी चलाते हैं। प...