दरभंगा, नवम्बर 11 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। नशापान को लेकर पत्नी से विवाद होने पर रविवार की देर शाम एक युवक ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद वार्ड नंबर चार निवासी राज कुमार साह के पुत्र फूल बाबू (40) के रूप में की गई है। पुलिस ने डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी हेमा देवी ने बताया कि उनके पति हलवाई का काम करते थे। वे रोज नशापान कर घर आते थे। मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते थे। उन्होंने बताया कि रविवार की रात भी वे नशापान कर घर आए थे। टोकने पर वे भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। आक्रोश में घर से बाहर जाकर उन्होंने कुछ खा लिया। लौटकर आने पर उनकी तबीय...