बिजनौर, अक्टूबर 14 -- एक महिला द्वारा पुलिस में शिकायत करने से घबरा कर जहर खाने वाले युवक ने अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने महिला पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। शहर कोतवाली के कांशीराम कालोनी आवास विकास निवासी सुहेल (21 वर्ष) पुत्र इरशाद का कालोनी में रहने वाली एक महिला से चार दिन पहले झगड़ा हो गया था। महिला ने सुहेल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी थी। तहरीर का पता चलने पर सुहेल ने 11 अक्तूबर को जहर खा लिया था। उसे आनन फानन में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सुहेल ने सोमवार को दम तोड़ दिया। उधर सुहैल के भाई जुनैद ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर महिला व उसके परिजनों पर अपने घर बुलाकर मारपीट करने व जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने म...