बिजनौर, अगस्त 10 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चाहशीरी में जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि एक युवक से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। शहर कोतवाली के गांव टिक्कोपुर निवासी अजरा परवीन (26) पुत्री स्व.दिलशाद की शादी करीब तीन साल पूर्व कोतवाली देहात थाने के गांव उमरी निवासी अफजाल के साथ हुई थी। अफजाल मुंबई में रहकर वेल्डिंग का काम करता है। जबकि अजरा अपने ससुराल से अलग शहर कोतवाली के मोहल्ला चाहशीरी निवासी बब्बू के मकान में अकेली किराये पर रहती थी। ' पुलिस के मुताबिक अजरा किरतपुर के गांव सराय इम्मा निवासी सलमान से सम्बंध थे। परिजनो के मुताबिक सलमान अजरा को परेशान कर रहा था। जिसकी जानकारी पति क...