संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के भैंसाखूंट गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो परिजनों को उसके जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी हुई। आनन-फानन में उसके भतीजे ने अधेड़ को इलाज के लिए सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के वाद डाक्टरों ने गंभीर हालत देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में सीएचसी हैंसर वाजार के वार्ड व्याय महेन्द्र प्रताप गौतम की लिखित सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्डव्याय ने पुलिस को दी गई लिखित सूचना में बताया है कि थाना क्षेत्र के भैंसाखूंट गांव निवासी 48 वर्षीय कमलेश को लेकर उसके भतीजे सीएचसी पहुंचे और बताया कि कमलेश ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। सीएचसी पर प्राथम...