भभुआ, फरवरी 29 -- भभुआ। जिले के भगवानपुर व बेलांव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जहर खाने से दो लोगो की तबीयत खराब हो गयी। पीड़ितों में भगवानपुर के मदन मुसहर व बेलांव थाना क्षेत्र के इटवां के बबलु कुमार शामिल हैं। आनन-फानन में दोनों पीड़ितों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कर उसका इलाज किया। हि.प्र.आग से शहर का एक व्यक्ति झुलसा भभुआ। शहर के एक मुहल्ले मेंं आग से लगने से एक व्यक्ति झुलस गया। पीड़ित अनिल खान भभुआ शहर के एक मुहल्ले का निवासी है। आनन-फानन में दोनों पीड़ितों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कर उसका इलाज किया। इस घटना के बाद से परिजन चिंतित हैं। हालांकि उसकी तबीयत में पहले से सुधार की बात बताई जा रह...