बरेली, जून 13 -- शाही, संवाददाता। गांव डूंगरपुर निवासी चंद्र पाल गंगवार (50) पुत्र वीरेंद्र गंगवार वर्तमान में गांव के प्रधान हैं। गुरुवार शाम घरेलू कलह के कारण परेशान होकर उन्होंने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उनको निजी अस्पताल ले गए। रात में इलाज के दौरान प्रधान की मौत हो गई। प्रधान की मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। रात में ही प्रधान के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पति की मौत की सूचना मिलने पर पत्नी बिलख बिलखकर रोने लगीं। मृतक के एक पुत्र सार्थक व एक पुत्री गरिमा है। पुत्र और पुत्री ने इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा पास की है। मृतक के चचेरे भाई नीतेश गंगवार ने बताया घरेलू कलह को लेकर जहरीला पदार्थ खाने से उनकी मौत हो गई। थाना अध्यक्ष अमित कुमार बालिया...