औरैया, दिसम्बर 2 -- औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर में मंगलवार की शाम एक किशोरी द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लेने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी नबाब सिंह की 17 वर्षीय पुत्री वर्षा ने किसी अज्ञात कारणवश जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने पर परिजन घबरा गए। परिजनों ने आनन-फानन में किशोरी को जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को चिंताजनक बताते हुए लगातार निगरानी में रखा है। परिजनों ने घटना के कारणों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया है। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...