साहिबगंज, जून 15 -- साहिबगंज। बोरियो थाना क्षेत्र के मठिया में शनिवार को कथित रूप से घरेलू विवाद में एक किशोरी ने कीटनाशक की दवा ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। किशोरी की उम्र 15 साल बताया गया है। परिजनों के मुताबिक घर में किसी बात को लेकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा ली है। डॉ. प्रभात मल्लिक ने बताया कि खेत में डालने वाली दवा किशोरी ने खाई है। फिलहाल किशोरी का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...