बिजनौर, जून 28 -- नूरपुर। गुरुवार को गांव टंडेरा में जहरीला पदार्थ खाने के बाद मेरठ में उपचार करा रहे पुखराज प्रजापति की हालत में हो रहा सुधार। शनिवार को पीड़ित पुखराज प्रजापति के बड़े भाई कैलाश ने शुक्रवार को मेरठ अपने भाई को देखा। कैलाश मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती अपने भाई पुखराज को देखा। भाई ने इशारे अपने आपको को ठीक बताया। जबकि पुखराज के इकलौते पुत्र सचिन ने गुरुवार की देर रात अपनी मृतक मां व दोनो बहनों को मुखाग्नि देने के कारण घर पर तीजे की क्रिया की। इसी कारण वह मेरठ मेडिकल में भर्ती अपने पिता पुखराज की कुशलता लेने नही गया। सचिन ने कहा कि उसे थाने में बुलाया था। इस समय कर्जदारों का उस पर कोई दबाव नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...