संभल, दिसम्बर 8 -- नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला तुर्तीपुर इल्हा की 30 वर्षीय शाइस्ता ने 4 दिसंबर को कीटनाशक का सेवन किया था। हालत बिगड़ने पर उसके भाई ने उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। मुरादाबाद के पाकबड़ा बुध बाजार निवासी सलमान अली, मृतका शाइस्ता के भाई ने पुलिस को बताया कि उसने बहन की शादी बीते वर्ष 24 नवंबर को नदीम, निवासी तुर्तीपुर इल्हा से की थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष ने कार, सोने के जेवर, 20 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर दी। सलमान के अनुसार, लगभग तीन महीने पहले 5 लाख रुपये भी दे दिए गए थे, फिर भी शाइस्ता के साथ मारपीट और प्रताड़ना जारी रही। सलमान ने बताया कि 4 दिसंबर की सुबह शाइस्ता का फोन आया। उसने रोते हुए कहा कि पति नदीम और अन्य ससुराल वालों ने मिलकर उसे जहरीला पदार्थ पि...