मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- पुरकाजी। कस्बे में एक विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कर सैंपल लिए है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस के अनुसार कस्बे के मौहल्ला झोझगान निवासी बलजीत पत्नी छोटन ने मंगलवार की सुबह घरेलू कलंह में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन महिला को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में महिला की मौत हो गई। परिजन महिला के शव को लेकर घर पहुंचें और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे तभी मौके पर पुल...