मुजफ्फर नगर, जून 28 -- कोतवाली क्षेत्र के भंगेला गांव में जहरीला खाना खाने से ससुर व बहू की हालत बिगड़ गई। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। गांव भंगेला निवासी इंद्राज का बेटा शुक्रवार की सुबह ड्यूटी पर गया था। शाम को बेटे की पत्नी ने घर में खाना बनाया। खाना खाने के कुछ देर बाद ससुर और बेटे की बहू की हालत बिगड़ गई। हालात बिगड़ते देख दोनों ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग घर पहुंचे, उन्होंने दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर गंभीर हालत के चलते दोनों को रेफर कर दिया गया। बताया गया है की खाने में गलती से कीटनाशक दवाई डल गई थी जिसके बारे में इनको पता ही नहीं चल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...