उन्नाव, अगस्त 17 -- बांगरमऊ। क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में जहरीला कीड़ा काटने से युवती सहित दो लोगों की हालत खराब हो गई। परिजन उन्हें सीएचसी लाए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज बाद दोनों को नाजुक हालत देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाली क्षेत्र के जामड़ गांव के रहने वाले परमेश्वर दयाल के इक्कतीस वर्षीय बेटे नरेश कुमार रविवार सुबह मवेशियों को चारा डालते समय जहरीले कीड़े ने डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देखकर परिजन उसे सीएचसी लाए। इसके अलावा फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के जेतपुर कटरा गांव निवासी लालाराम की बाइस वर्षीय पत्नी शिल्पी रविवार सुबह घरेलू काम कर रही थी। तभी उसके पैर की उंगली में किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लाए। अस्पताल डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर युवक और युवती दोनों ...