नई दिल्ली, जुलाई 20 -- रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डॉन 3 को लेकर चर्चा में हैं। पहल विक्रांत मैसी फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले थे। हालांकि, कुछ वक्त पहले खबर आई कि विक्रांत मैसी अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। विक्रांत मैसी की एग्जिट के बाद कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा के बारे में सोचा जा रहा है। करणवीर मेहरा इन दिनों अपनी फिल्म सिला को लेकर चर्चा में हैं। डॉन 3 में नजर आएंगे करणवीर मेहरा मिड डे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विक्रांत की एग्जिट के बाद करणवीर मेहरा के नाम पर विचार किया जा रहा है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पोर्टल को बताया, "अभी कुछ कंफर्म नहीं है, लेकिन करण के नाम पर विचार किया जा रहा है। उनके ट्रॉन्सफॉर्मेशन और सिला में स्क्रीन प्रेजेंस ने इंडस्ट्री में काफी लोगों को इ...