उन्नाव, सितम्बर 9 -- बांगरमऊ। दिल्ली से मजदूरी कर लौट रहे मजदूर को जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बनाकर नगदी व बैग पार कर दिया। परिवहन बस चालक उसे बांगरमऊ छोड़ गया। उसके बाद में लोगों से उसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खंभोली गांव के रहने वाले इसरार का बयालीस वर्षीय बेटा मुश्ताक गांव में आयोजित होने वाले मेला कार्यक्रम को देखने के लिए सोमवार को दिल्ली से परिवहन विभाग की बस में बैठकर बांगरमऊ आ रहा था। तभी रास्ते में उसे ज़हरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने झांसे में लेकर बिस्कुट खिला दिया। उसके बाद वह बेहोश हो गया। तब जहरखुरानों ने अचेत युवक के पास मौजूद उसका बैग लेकर चंपत हो गए। मंगलवार सुबह बस चालक ने उसे नगर के नानामऊ तिराहे पर उतार दिया। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान होश आने पर उसने ...