फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- शमसाबाद, संवाददाता। रोडवेज की बसों में जहर खुरानी की घटनायें बढ़ती ही चली जा रही हैं। न तो इस ओर पुलिस गंभीर हो रही है और न ही रोडवेज के कर्मी। इसके चलते आए दिन कोई न कोई यात्री इस गिरोह का शिकार हो रहा है। फिर जहर खुरानी गिरोह ने एक यात्री को लूट लिया। चालक परिचालक ने किसी झंझट से बचने के लिए उसे फैजबाग में उतार दिया। नवाबगंज थाने के नारौसा गांव निवासी शिवम कुमार हरियाणा के रोहतक में शटरिंग का काम करते हैं। सोमवार की रात आनंद बिहार से घर आने के लिए वह रोडवेज बस में सवार हुये। मंगलवार की सुबह पांच बजे करीब रोडवेज चालक ने शिवम को फैजबाग चौराहे पर उतार दिया और बस लेकर चला गया। सुबह को जब लोगों ने एक यात्री को चौराहे के पास पडा देखा तो भीड़ लग गयी। वह अचेतावस्था में था। इस पर सूचना फैजबाग चौकी पुलिस को दी गयी। प...