गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थाना क्षेत्र में जहरखुरानी का मामला सामने आया है। कौशांबी बस अड्डे पर बस में सवार हुए युवक से जान पहचान शातिरों ने बिस्कुट खिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गए। बदमाश उनका बैग लूटकर ले गए। बैग में लैपटॉप, दो मोबाइल, सोने की चेन, पर्स, नकदी और क्रेडिट व डेबिट कार्ड थे। होश में आने पर पीड़ित ने डीजीपी से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की है। लखनऊ के रहन वाले 29 वर्षीय गौतम दास मुंबई में नौकरी करते हैं। गौतम के अनुसार वह 23 सितंबर को प्लेन से दिल्ली पहुंचे और बरेली जाने के लिए कौशांबी बस अड्डे पर बस में सवार हुए। बस उन्हें एक युवक मिला, जिसने उनसे जान पहचान की और फिर साथ में लूडो खेलने का दबाव बनाया। इसके बाद युवक ने उन्हें खाने के लिए बिस्कुट दिया। गौतम के अनुसार उन्हों...