एटा, अक्टूबर 13 -- जहरखुरानी के शिकार हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। बताया जा रहा है कि जानकारी के बाद घरवाले नहीं आए। बता दें कि रविवार को युवक बस स्टेंड पर अचेत हालत में पड़ा मिला था। युवक को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। युवक को होश नहीं आया है। जेब में दस्तावेज से युवक की पहचान साधू सिंह (50) निवासी सहोरी जैथरा बताया गया। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। युवक की हालत गंभीर थी और रेफर भी किया गया था। जानकारी देने के बाद भी घरवाले नहीं आए। बताया जा रहा है कि साधू सिंह दिल्ली में मजदूरी करते थे और दिल्ली से लौटे थे। रविवार रात को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है।...