आरा, मई 28 -- -दुर्घटना के 36 घंटे बाद गांव लाया जा सका शव, अंतिम यात्रा में गांव-जवार के लोग हुए शामिल कोईलवर, एक संवाददाता। भोजपुर के कोईलवर प्रखंड के जहनपुर गांव में बुधवार की अल सुबह करीब पांच बजे आरआरबी जवान सुधीर कुमार का शव घर पहुंचा। हादसे के करीब 36 घंटे बाद सायरन बजाती एम्बुलेंस जैसे ही गांव में घुसी, बच्चे, बूढ़े और जवान से लेकर घर की महिलाएं भी ताबूत में रखे सुधीर की एक झलक पाने को आतुर दिखीं। साथ आए रिजर्व बटालियन के साथी जवानों ने जैसे ही दरवाजे पर खड़ी एंबुलेंस से शव को उतारा, कोहराम मच गया। दरवाजे के सामने परती जमीन से लेकर छत के कोने-कोने तक महिलाओं की खचाखच भीड़ दिखी। लोगों की आंखें नम हो गईं। गौरतलब रहे कि बीते सोमवार की शाम जहनपुर निवासी राम लड्डू सिंह के 28 वर्षीय पुत्र आरआरबी जवान सुधीर कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत...