रुडकी, दिसम्बर 16 -- क्षेत्र में धनौरी से जस्वावाला गांव को जोड़ने वाली सड़क पिछले एक वर्ष से अधिक समय से पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने से बरसात या हल्की बारिश में ही गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे सड़क तालाब का रूप ले लेती है। इसके साथ ही घरों से निकलने वाला पानी मार्ग में जमा होने से राहगीरों, ग्रामीणों और विशेषकर स्कूली बच्चों को यहां से गुजरते वक्त भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण हसीब, गुलशेर, इंतजार, महबूब, सोनू, गुल्ला, अर्जुन, नसीबू, अंतर सिंह, सुलेख, सुनीत, सुरेश, बिजेंद्र, दिलीप, शुभम, प्रदीप, आदेश, प्रकाश, अनिल, सहदेव, हरीश, कल्लू सहित अन्य लोगों का कहना है कि इस सड़क की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है। गहरे गड्ढों में भरे पानी के कारण वाहन चालकों को सड़क का अंदाजा नहीं लग प...