संभल, फरवरी 16 -- जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी के तत्वावधान में जिले में लगातार बाल अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे की समाज में फैली कुरीतियों को रोका जा सके। शनिवार को जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बाल विभाग को रोकने के लिए पोस्ट सौंपा। उन्होंने सांसद से अभियान में सहयोग करने की अपील। जनपद के प्रमुख धर्मगुरुओं और मौलानाओं से भी अपने सम्प्रदायों के लोगों से बाल विवाह न करने की अपील करा चुके हैं। अब जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनमानस को बाल विवाह जैसे सामाजिक अपराध के खात्मे के लिए आह्वान करने के क्रम में सपा सांसद एवं संसद में शिक्षा, महिला, बाल एवं युवा स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य जियाउर्रहमान बर्क ने लोगों से अपील करते हुए कहा की बाल वि...