गिरडीह, सितम्बर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले में जस्ट ट्रांजिशन एवं आजीविका पर रविवार को एकदिवसीय साझा संकल्प संवाद का सफल आयोजन अभिव्यक्ति ट्रेनिंग भवन गिरिडीह में किया गया। इस संवाद में जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं सहित पंचायती राज से जुड़े कई जन प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का विषय रखते हुए दामोदर बचाओ आंदोलन के साथी गुलाब चंद्र ने कहा कि "आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन के संकट से गुजर रही है। इसके समाधान के लिए एनर्जी ट्रांजिशन यानी कोयले पर निर्भरता कम कर ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ना आवश्यक है। लेकिन इस प्रक्रिया में कोयला आधारित आजीविका पर निर्भर लोगों का भविष्य कैसे सुरक्षित हो - इस पर अभी से चिंतन और योजना बनाना जरूरी है। इसी उद्देश्य से झारखंड में सारथी झारखंड जस्ट ट्रांजिशन नेटवर्क का गठन किया गया है।" संव...