नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- सुप्रीम कोर्ट के जज सूर्यकांत ने गुरुवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित एक समारोह में जस्टिस सूर्यकांत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा से नतमस्तक हैं, जिनका जीवन और आदर्श मानवता के पथ को प्रकाशित करते हैं। जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं और 24 नवंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि गांधी के लिए सच्ची स्वतंत्रता कभी भी राजनीतिक संप्रभुता की प्राप्ति तक सीमित नहीं थी। इसे वह सबसे कमजोर लोगों को दी गई गरिमा और समाज के हाशिये पर रहने वालों को न्य...