नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली पीठ कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच के लिए सहमति वापस लेने संबंधी राज्य सरकार के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ ने कहा कि इन याचिकाओं पर पहले न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली एक अन्य पीठ ने विचार किया था। कांग्रेस नेता शिवकुमार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने पहले कहा था कि राजनीतिक हिसाब-किताब अदालतों में नहीं, बल्कि कहीं और चुकता किया जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यदि याचिकाओं पर किसी अन्य पीठ द्वारा सुनवाई की जाए तो यह न्याय के सर्वोत्तम हित में होगा तथा निर...