नई दिल्ली, जनवरी 1 -- केंद्र ने गुरुवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर कार्रवाई करते हुए कई उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति और तबादलों की अधिसूचना जारी की। केंद्र ने उड़ीसा हाईकोर्ट के जज संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 222 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सौमेन सेन को केरल हाईकोर्ट स्थानांतरित कर दिया। यहां वर्तमान मुख्य न्यायाधीश नितिन मधुकर जामदार 9 जनवरी, 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। एक अलग अधिसूचना में उड़ीसा हाईकोर्ट के जज संगम कुमार साहू को...