रांची, फरवरी 17 -- रांची। झारखंड हाईकोर्ट के प्रथम चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता के आकस्मिक निधन पर सोमवार को हाईकोर्ट में फुलकोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया। कोर्ट नंबर एक में इस मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजिल दी गई। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में शोक प्रस्ताव पढ़ा गया। दिवंगत जस्टिस वीके गुप्ता द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। वह झारखंड हाईकोर्ट के साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे। शोक सभा में हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश, महाधिवक्ता, रजिस्ट्रार जनरल समेत बड़ी तादात में अधिवक्ता मौजूद थे। फुलकोर्ट रेफरेंस के बाद कार्य स्थगित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...