रांची, अगस्त 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की वार्षिक आमसभा रविवार को जेएससीए स्टेडियम में हुई। बैठक की अध्यक्षता अजय नाथ शाहदेव ने की। बैठक की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और जेएससीए के दिवंगत आजीवन सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर हुई। इसके बाद कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। वर्ष 2025-26 के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सिक्किम हाईकोर्ट) जस्टिस विजय कुमार बिष्ट को एसोसिएशन का एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल नियुक्त किया गया। वहीं, ऑडिटर के रूप में मेसर्स गोविंद अग्रवाल एंड कंपनी को मंजूरी दी गई। सभा में बीते 27 मई को कमेटी ऑफ मैनेजमेंट में लिए गए निर्णयों और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखा-जोखा को भी पारित किया गया। बैठक में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए स्टेडियम परिसर स्थित ...