नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस विक्रम नाथ को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम-1987 की धारा 3(2)(बी) के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने जस्टिस विक्रम नाथ को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। जस्टिस सूर्यकांत के सीजेआई बनने के बाद नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जेके माहेश्वरी को सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति (एससीएलएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त ...