नई दिल्ली, मई 13 -- सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को दाखिल याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस यशवंत वर्मा के घर लगी आग बुझाने के दौरान भारी मात्रा नकदी मिलने के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में कहा गया कि चूंकि अब इस मामले में इन-हाउस केमटी की जांच पूरी हो चुकी है और मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को एक रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया गया है। याचिका में कहा गया कि सीजेआई ने रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेज दी है। याचिका में कहा है कि इन परिस्थितियों में, मामले की आपराधिक जांच जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका अधिवक्ता मैथ्यूज नेदुम्परा और तीन अन्य लोगों की ओर से दाखिल की गई थी। अधिवक्ता नेदुम्परा ने मार्च माह में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल...