नई दिल्ली, जुलाई 23 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई के लिए जल्द ही नई पीठ गठित की जाएगी। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई ने जस्टिस वर्मा की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और जॉयमाल्या बागची की पीठ के समक्ष जस्टिस वर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले का उल्लेख करते हुए इस पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया। उन्होंने पीठ से कहा कि जस्टिस वर्मा ने तत्कालीन सीजेआई द्वारा आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट और 8 मई को महाभियोग चलाने के लिए भेजी गई सिफारिश को चुनौती दी गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल ने पीठ से कहा कि याचिका में हमने कुछ संवैधानिक मुद्दे उठाए हैं और मैं आपसे अनुरोध करता हूं क...