लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने जस्टिस राजन रॉय को लखनऊ बेंच का वरिष्ठ न्यायमूर्ति नियुक्त किया है। इस संबध में मुख्य न्यायमूर्ति की ओर से रविवार को आदेश जारी किया गया। जस्टिस रॉय की नियुक्ति वरिष्ठ न्यायमूर्ति एआर मसूदी की 2 अगस्त को सेवानिवृत्ति के बाद की गई है। जस्टिस रॉय का जन्म 15 अगस्त 1965 को बिहार के गया में हुआ था। जस्टिस रॉय ने लखनऊ विश्वविद्यालय से 1993 में विधि की उपाधि प्राप्त की और 30 जनवरी 1994 को यूपी बार काउंसिल में पंजीकरण करा के लखनऊ बेंच में विधि व्यवसाय प्रारम्भ किया। वह सेवा, सिविल और संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ वकील रहे। 3 उन्हें फरवरी 2014 को इलाहाबाद हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया। उनका कार्यकाल 14 अगस्त 2027 तक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...