नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने शुक्रवार को सेवानिवृत होने पर जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी के लिए विदाई समारोह आयोजित नहीं करने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) की निंदा की है। उन्होंने कहा कि 'मुझे खुले तौर पर इसकी निंदा करनी चाहिए क्योंकि मैं स्पष्ट रूप से बोलने में विश्वास करता हूं... एससीबीए को ऐसा रुख नहीं अपनाना चाहिए था। जस्टिस त्रिवेदी के सम्मान में आयोजित समारोहिक पीठ की अध्यक्षता करते हुए सीजेआई गवई ने यह टिप्पणी की। समारोहिक पीठ में सीजेआई के अलावा, जस्टिस त्रिवेदी और एजी मसीह भी शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बेला त्रिवेदी अधिकारिक तौर पर 9 जून को सेवानिवृत होगीं। लेकिन उन्होंने 16 मई को अपना अंतिम कार्यदिवस के रूप में चुना क्योंकि ग्रीष्मकालीन अवकाश शुर...