लातेहार, दिसम्बर 15 -- बेतला, प्रतिनिधि। रांची हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक रौशन ने रविवार को बेतला पार्क समेत आसपास के पर्यटन स्थलों का सपरिवार भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने पार्क में स्वतंत्र रूप से विचरण करते हाथी, हिरण,मोर,बंदर,बाइसन आदि जानवरों का दीदार कर जहां खुशियों का इजहार किया,वहीं विरासत में मिले बेतला के प्राकृतिक अनुपम खूबसूरती की मुक्त कंठ से सराहना की। मौके पर जस्टिस संग लातेहार कोर्ट के संजीत खाखा,वनरक्षी निरंजन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे। इधर बरवाडीह थाना के एएसआई नीरज दुबे पुलिस बल के साथ जस्टिस की सुरक्षा में मुस्तैद दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...