नई दिल्ली, मार्च 25 -- - करीब 40 से 45 मिनट तक आवास के अंदर रही कमेटी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए गठित तीन जजों की कमेटी ने मंगलवार को औपचारिक रूप से जांच शुरू कर दी है। तीन अगल-अलग हाईकोर्ट के जजों की इन हाउस कमेटी ने मंगलवार को जस्टिस वर्मा के आवास का दौरा किया। आवास के उस जगह का मुआयना किया, जहां आग बुझाने के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की बात सामने आई थी। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने शनिवार को समिति का गठन किया था। तीन जजों की समिति मंगलवार को जस्टिस वर्मा के 30, तुगलक क्रिसेंट स्थित आधिकारिक आवास पर पहुंची। करीब 40 से 45 मिनट तक अंदर रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कमेटी ने जस्टिस वर्मा के आवास के उस स्टोर रूम का मु...