चतरा, मार्च 13 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के शम्भु लाल साव के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तारकेश्वर दास के निर्देश अनुसार बुधवार को चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता जस्टिस ऑन व्हील अंतर्गत गठित टीम द्वारा सिमरिया चौक एवं सिमरिया गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्रामीण महला पुरुष एवं विद्यार्थियों को डीएलएसए चतरा द्वारा प्रदान की जाने वाली नि:शुल्क विधिक सेवाओं एवं महिला अनाथ बच्चों, एवं वृद्ध व्यक्तियों, इत्यादि को प्रदान की जाने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी देते हुए कानून से संबंधित पंफलेट एवं बुक का वितरण किया गया। उक्त शिविर ...