रांची, नवम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। पिछले कई माह से बीमार चल रहीं झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय की मां रीना मुखर्जी (90) का मंगलवार दोपहर में निधन हो गया। शाम में उनका अंतिम संस्कार हरमू के मुक्तिधाम में किया गया। जस्टिस आर मुखोपाध्याय ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान जस्टिस के पुत्र मोहुल मुखोपाध्याय भी मौजूद रहे। इस दौरान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान समेत सभी जज, महानिबंधक सत्यप्रकाश सिन्हा, हाईकोर्ट के वकील, एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, रजिस्ट्री के कर्मचारी आदि मौजूद थे। इससे पहले निधन की सूचना पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सहित हाईकोर्ट के सभी जज उनके डोरंडा स्थित आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी डोरंडा जाकर शोक जताया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शो...