नई दिल्ली, अगस्त 27 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विपुल मनुभाई पंचोली को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किए जाने को मंजूरी दे दी। देश के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के लिए उनके नामों की सिफारिश की थी। जस्टिस अराधे और जस्टिस पंचोली के शपथ लेने के बाद, सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीशों की अपनी पूर्ण स्वीकृत क्षमता के साथ कार्य करेगा। केंद्र सरकार ने जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय विधि एवं...