सीवान, जून 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में चुनावी सभाओं से इतर पहली बार पीएम मोदी की सभा प्रशासनिक स्तर पर हो रही है। इसे लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा या फिर यूं कहें कि सरकार के वरीय मंत्री से लेकर आलाधिकारी तक मोर्चा संभाल लिए हैं। पीएम की सभा को लेकर पूरा प्रशासल अलर्ट मोड में आ गया है। पचरुखी के जसौली खर्ग में 20 जून को पीएम मोदी के आगमन को लेकर सभास्थल पर रात-दिन तैयारी चल रही है। बताया जा रहा कि पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में नजर आनेवाले हर नए चेहरे पर जांच एजेंसियों की पैनी निगाहें लगी हुई हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सभा स्थल से लेकर आस-पास के इलाके में 20 हजार पुलिस फोर्स की तैनाती किए जाने की बात सामने आ रही है। पीएम की सभा का पूरा एरिया 1700 गुणा 532 फीट बताया जा रहा है। प्रशासनिक ...