सीवान, जून 11 -- पचरुखी, एक संवाददाता। 20 जून को जिले में पीएम नरेन्द्र मोदी की आगमन की तैयारी अब युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है। दर्जनों जेसीबी और रोलर के सहारे कार्यक्रम स्थल को लेबलिंग करने का कार्य शुरू हो चुका है। जबकि पीएचडी विभाग के कर्मी कार्यक्रम स्थल के दायरे में चिन्हित जगहों पर बोरिंग लगाने के कार्य में जुट गए हैं। इधर बिजली कंपनी और बिजली कंपनी के कर्मी संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल के दायरे में आने वाले बिजली के खंभों को शिफ्ट करने के लिए नए रूट लाइन बनाने के कार्य में जुटे हैं। वहीं मंगलवार को भी डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में तैयार हो रहे कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और पार्किंग एरिया का जायजा लिया, और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इधर पुलिस प्रशासन भी पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरी तर...